इस घंटे की बड़ी खबरें- 1. - TopicsExpress



          

इस घंटे की बड़ी खबरें- 1. सोनू निगम को छोटा शकील की धमकी के विवाद में भारत जोतवानी का नाम आय़ा है. सोनू निगम ने कहा है कि छोटा शकील भारत जोतवानी के साथ काम करने के लिए दवाब डाल रहा है. एबीपी न्यूज से बात करते हुए जोतवानी ने आरोपों से इनकार किया है. abpnews.newsbullet.in/ 2. गुजरात के विकास के नरेंद्र मोदी के दावों पर सीएजी की रिपोर्ट ने उठाए हैं सवाल, CAG का कहना है कि गुजरात में हर तीसरा बच्चा कुपोषण का शिकार है- ये रिपोर्ट गुजरात विधानसभा में रखी जा चुकी है. abpnews.newsbullet.in/ 3. दिल्ली में 4 दिसंबर के चुनाव से पहले शीला दीक्षित ने कहा है कि चौथी बार कांग्रेस की सरकार बनना पक्का है, मेरा मुख्यमंत्री बनना नहीं. टाइम्स नाउ के ओपिनियन पोल के मुताबिक शीला दीक्षित सीएम की रेस में केजरीवाल, विजय गोयल से काफी आगे हैं. सर्वे में कांग्रेस 26, बीजेपी को 29, आम आदमी पार्टी को 11 सीटें मिलने का अनुमान है. abpnews.newsbullet.in/ 4. अलग तेलंगाना राज्य के खिलाफ आंध्र प्रदेश के दो बड़े नेता खड़े हो गए हैं. वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी आज से बेमियादी अनशन करेंगे तो टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू ने सात अक्टूबर से अनशन का एलान किया है. abpnews.newsbullet.in/ 5. तीस शहरों में आज से इंटर कंपनी एलपीजी कनेक्शन पोर्टेबिलिटी योजना लागू होगी. इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम के ग्राहक अपनी पसंद की कंपनी से सिलेंडर ले सकते हैं. आज से 5 शहरों में पेट्रोल पंपों पर 5 किलो वाले सिलेंडर की बिक्री शुरू होगी. abpnews.newsbullet.in/ 6. आजाद भारत की पहली गैर कांग्रेसी सरकार ने क्यों किया था पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को गिरफ्तार? देखिए टीवी न्यूज इतिहास की सबसे बड़ी सीरीज प्रधानमंत्री में आज रात 10 बजे. abpnews.newsbullet.in/
Posted on: Sat, 05 Oct 2013 03:25:27 +0000

Recently Viewed Topics




© 2015