उदयपुर रैली में नरेंद्र - TopicsExpress



          

उदयपुर रैली में नरेंद्र मोदी ने कहा, * हवा का रुख बदल रहा है. मोदी ने कहा कि लोगों की भीड़ हवा का रुख बता रही है. * उदयपुर की इसी धरती से अंग्रेजों को ललकारा गया, यहां के आदिवासी ही थे जिन्‍होंने अंग्रेजों ललकारा था. * मुझे पहली बार उदयपुर आमंत्रित करने के लिए वसुंधरा राजे को धन्‍यवाद देता हूं * आपके राजस्‍थान के आंगन में शहजादे आए और वे यहां बोल के गए, अभी तक कांग्रेस के लोग समझ नहीं पाए कि वो क्‍या बोल कर गए. औरों की बात तो छोड़ो, वो क्‍या कह के गए, क्‍यों कह के गए, किसके लिए कह के गए, ना कहने वाले को पता है ना लिखने वाले को पता है. * शहजादे को अशोक गहलोत पर भरोसा नहीं: * अब चिदंबरम आपकी मां ओर बहनों का मंगलसूत्र तक छीन लेना चाहते हैं: * जहां कमल होता है वहीं लक्ष्‍मी विराजमान होती है और जहां लक्ष्‍मी होती है वहीं से विकास की धारा बहती है. मुझे विश्‍वास है कि आदणीय वसुंधरा जी के नेतृत्‍व में राजस्‍‍थान हिंदुस्‍तान का भाग्‍य बदलने के लिए एक बहुत बड़ी तकत बनकर उभरेगा. Make Your Voter-Id, Vote for Mr. Narendra Modi
Posted on: Sat, 26 Oct 2013 18:09:42 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015