एक प्रोफेसर साहब कक्षा - TopicsExpress



          

एक प्रोफेसर साहब कक्षा में जीवों के सम्बन्ध में पढ़ा रहे थे. इसके लिए उन्होंने एक चूहे के एक तरफ रोटी और दूसरी तरफ चुहिया रखी. फिर जैसे ही चूहे को छोड़ा वह सीधा रोटी की तरफ लपका. दूसरी बार उन्होंने रोटी हटाकर उसकी जगह चावल रखे. इस बार भी चूहा चुहिया की तरफ न जाकर चावलों पर टूट पड़ा. इस तरह प्रोफ़ेसर ने खाने की कई चीज़ें बदल- बदल कर चूहे के पास रखी और हर बार चूहा खाने की चीज़ों की तरफ ही गया. चुहिया की तरफ उसने देखा भी नहीं. प्रोफ़ेसर ने छात्रों को निष्कर्ष समझाया – “इससे साबित होता है कि भूख ही सबसे बड़ी ज़रूरत है… दूसरी जरूरतें उसके आगे कुछ भी नहीं..” छात्रों के बीच में से एक आवाज़ आई – “एक बार चुहिया भी बदल कर देख लेते सर…. हो सकता है यह चुहिया उसकी बहिन हो … !!!”ग्रामीण
Posted on: Sat, 29 Jun 2013 11:08:07 +0000

Trending Topics




© 2015