क्या किसी ने किसी चैनेल - TopicsExpress



          

क्या किसी ने किसी चैनेल पर नरेंद्र मोदी को ये कहते सुना की मैंने १५००० लोगो को बचाया ?? क्या किसी ने किसी भी मीडिया में मोदी को किसी राहत का श्रेय लेते देखा ??? मजे की बात देखिये ..अकेले मोदी ही ऐसे मुख्यमंत्री नही है जो उत्तराखंड में थे ..अशोक गहलौत और हुड्डा भी थे ... देहरादून में कई हजार गुजराती फंसे थे ... उन्हे दो दोनों में अहमदाबाद, राजकोट, सुरत वडोदरा में कुल चालीस फ्लाईट और बीस विशेस ट्रेनों से गुजरात भेजा गया .. मोदी जी के साथ कई मीडिया वाले भी थे ... और ये खबर टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने छापी है और जितने भी यात्री अहमदाबाद रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर उतर रहे है वो मोदी को धन्यवाद दे रहे है ... तो राहुल गाँधी के चमचो ..यदि तुम्हारे पास कोई टेप है जिसमे खुद मोदी इस बात का श्रेय ले रहे हो तो उसको पोस्ट करो timesofindia.indiatimes/india/Narendra-Modi-lands-in-Uttarakhand-flies-out-with-15000-Gujaratis/articleshow/20721118.cms
Posted on: Sun, 23 Jun 2013 13:08:32 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015