दिनांक २०-९-२०१३ आम आदमी - TopicsExpress



          

दिनांक २०-९-२०१३ आम आदमी पार्टी उत्तराखंड, देहरादून का आज सदस्यता अभियान एमकेपी कालेज के पास चला और कल यानि शनिवार को भी एमकेपी कालेज के पास ही चलेगा | पिछले दो दिन से एमकेपी कालेज के पास जोर-शोर से छात्राएं एवं आम जन पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं व् भ्रस्टाचार और ब्यवस्था परिवर्तन के लिए आम आदमी पार्टी से जुड़कर देशसेवा करने के लिए आगे आ रहे हैं | मित्रों जो लोग भी आम आदमी पार्टी उत्तराखंड को आर्थिक सहयोग करना चाहते हों वो आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश कार्यालय 2nd Floor, उत्तराँचल शोपिंग काम्प्लेक्स, रिछ्पना पुल के पास, विधानसभा रोड, पर प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री रनवीर चौधरी (09837211772) जी या जिला कोषाध्यक्ष श्री सुरेश नेगी (08006033369) से संपर्क करें या कार्यालय में आकर सहयोग करें | मित्रों हम ब्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई बिना आपके सहयोग के नहीं लड़ सकते हैं, आप से जो भी सहयोग आम आदमी पार्टी के लिए बनता हो कृपया आगे आकर सहयोग करें| हमें सबसे ज्यादा प्रचार सामग्री हेतु आर्थिक सहायता की आवश्यकता है | मेरे युवा साथी बेरोजगार होने के बावजूद दूर-दूर से अपनी गाड़ी में पट्रोल डलवाकर ब्यवस्था परिवर्तन में 6-6 घंटे भूखे-प्यासे रहकर देश सेवा के लिए कार्य कर रहे हैं...
Posted on: Fri, 20 Sep 2013 16:58:28 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015