दोस्तों जैसा की आप जानते - TopicsExpress



          

दोस्तों जैसा की आप जानते हैं इसी महीने उत्तर प्रदेश में मोदी जी की चार बड़ी रैलियां हैं पहली रैली 19 oct को कानपूर मैं होनी है .....मगर अखिलेश सरकार ने अभी तक परमिसन नहीं दी थी ...लेकिन उत्तर प्रदेश के भाजपा के दबाव में अब रैली की इजाजत तो मोल गयी लेकिन अब रैली करे के लिए जगह नहीं दिया जा रहा ....जो रेलवे की जमीन है उसे रेलवे देने के लिए तैयार नहीं बाकि शहरी मैदान को कानपूर पुलीस देने को तैयार नहीं इसलिए कानपूर भाजपा कार्यकर्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ....एवं अगर समय रहते जगह का इन्तेजाम नहीं किया गया तो मोदी जी की उत्तर परदेश में होने वाली सभी रैलियां रद्द हो सकती है माना ये भी जा रहा है की इसके पीछी कुछ मुस्लिम संगठन एवं आज़म खान ने अखिलेश पर दबाव बनाया है की मोदी को रैली न करने दिया जाये दोस्तों याद रहे जब मुजफ्फर नगर में दंगा हुआ था तब भी किसी भाजपा नेता को मुजफ्फर नगर जाने नहीं दिया गया .....यहाँ तक की भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी दिल्ली से निकलने ही वाले थे मगर मुजफ्फर नगर पुलिस ने उन्होंने वहीँ पर रोक दिया दोस्तों दरअसल अखिले सरकार पूरी तरह से डर चुकी है को अगर मोदी के कदम उत्तर परदेश में पड़ जाये तो कहीं इसका पूरा फायदा भाजपा को न मिल जाये इस वजह से उत्तर परदेश सरकार ने मोदी को उत्तर परदेस आने के लिए अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है अब पूरा दारोमदार उत्तर प्रदेश वस्यियों , कानपूर वासियों एवं उत्तर प्रदेश भाजपा पर है ...के वे क्या कर सकते हैं ....अगर वाकई उत्तर परदेश की काया पलटनी है तो मोदी को हर हाल में रैली करना होगा और उसके लिए ऊतर परदेश वासी एवं उत्तर परदेश भाजपा को आगे बढ़ना होगा जय श्री राम
Posted on: Thu, 03 Oct 2013 05:17:48 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015