प्रधानमंत्री की आर्थिक - TopicsExpress



          

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (PMEAC) के अध्यक्ष सी. रंगराजन द्वारा 13 सितम्बर, 2013 को वर्ष 2013-14 का आर्थिक दृष्टिकोण जारी किया गया। इस के प्रमुख बिन्दु क्या हैं - वर्ष 2013-14 के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर को अप्रैल, 2013 के 6.4% के अनुमान से घटाकर 5.3% किया गया चालू खाते के घाटे (CAD – Current Account Deficit) को सबसे बड़ा संकट बताया गया, अनुमान लगाया गया कि यह गिरकर 70 अरब डालर (यानि GDP के 3.8%) के स्तर पर आ जायेगा कृषि विकास दर 4.8% रहने का अनुमान औद्यौगिक विकास दर 2.7% रहने का अनुमान सेवा क्षेत्र की विकास दर वर्ष 2012-13 की 7.1% से घटकर 6.6% रहने का अनुमान व्यापार घाटा (Trade Deficit) 185 अरब रहने का अनुमान स्वर्ण आयात 38 अरब डालर रहने का अनुमान शुद्ध पूँजी आवक (net capital inflows) वर्ष 2012-13 के 89.4 अरब डालर से गिरकर 61.4 अरब डालर रहने का अनुमान
Posted on: Sat, 14 Sep 2013 09:21:06 +0000

Recently Viewed Topics




© 2015