मानसरोवर, अमरनाथ, कुंभ - TopicsExpress



          

मानसरोवर, अमरनाथ, कुंभ मेला, शिरडी साई बाबा, तमाम स्थानों पर जाने के लिये विशेष ट्रेनें, विशेष पंडाल, मुफ्त खाना, मुफ्त रहना, ये सब सब्सिडी नहीं तो और क्या है ? छत्तीस गढ़ के राजिम मेले में भाजपा सरकार करोड़ों रुपये खर्च करती है, अरे मोदी के लिये नकली लालकिला बनाने में तो दो करोड़ फूंक दिये इस भाजपा सरकार ने ये सब नहीं दिखता क्या ? दिखता तो जरूर होगा मगर उस पर अपना एकाधिकार समझते होंगे हज सब्सिडि को मुद्दा बनाने वाले, मगर ये कभी नहीं सोचा कि आखिर उस पहले और आखरी मुस्लिम का नाम बताओ जिसने हज यात्रा पर सब्सिडी की मांग की हो। मुस्लिमों को संरक्षण चाहिये, बराबर की भागीदारी चाहिये, बराबरी समझते हैं न आप कि किसको कहते हैं ये मत कहना कि बराबरी मिल रही है वर्ना सबके चेहरों से नकाब उठा दिये जायेंगे, Mohammad Arif Dagia के साथ Wasim Akram Tyagi
Posted on: Mon, 16 Sep 2013 18:13:25 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015