रोचक तथ्य :- ****************************** ☞ - TopicsExpress



          

रोचक तथ्य :- ****************************** ☞ दुनिया के लगभग आधे अखबार अकेले अमेरिका और कनाडा में प्रकाशित होते हैं । ☞ एक वायलिन बनाने में लकड़ी के 70 विभिन्न आकार के टुकड़े लगते है ं ☞ आकाशीय बिजली कड़कने से जो तापमान पैदा होता है वह सूर्य की सतह पर पाए जाने वाले तापमान से पांच गुना ज्यादा होता ह ै ☞ जब कांच टूटता है तो इसके टुकड़े 3000 मील प्रति घंटा की गति से छिटकते हैं। ☞ यदि कभी आइसलैण्ड जाएं तो वहां कभी भी रेस्त्रां में बैरे को टिप न दें। ऐसा करना वहां अपमान समझा जाता है। ☞ लास वेगास के जुआघरों में घड़ियां नहीं होती ं ☞ मनुष्य के शरीर में हर सेकेण्ड 15 मिलियन लाल रक्त कणिकाएं पैदा होतीं हैं और मरती हैं। ☞ अपनी गुफा से निकलते समय, चमगादड़ हमेशा बाईं तरफ को ही मुड़ते हैं. ☞ जिराफ की जीभ इतनी लंबी होती है कि वह अपने कान साफ़ कर सकता ह ै ☞ जापान के शहर टोकियो में, 50 मिनट से कम दूरी वाली यात्रा के लिए एक साइकिल कार से ज्यादा तेज मानी जाती है। जानकारी अच्छी लगी हो तो Like भी कर दो. ज्यादा से ज्यादा शेयर करे !! (Y)
Posted on: Fri, 04 Oct 2013 04:22:09 +0000

Trending Topics



iv>

Recently Viewed Topics




© 2015