लो जी लोकसभा और राज्य सभा - TopicsExpress



          

लो जी लोकसभा और राज्य सभा में " निंदा प्रस्ताव " पास हो गया .......और वो भी कोई छोटी - मोटी नहीं बल्कि कड़ी निंदा वाला पास हुआ है . लगता है अब पकिस्तान डर के मारे भारत में अपना विलय कर देगा ..सारे मुसलमान ..गीता और रामायण का पाठ करना शुरू कर देंगे ,,,,,, ........भगवा वश्त्र पहन कर ...पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में बाबा रामदेव जी के आश्रम में सुबह चार बजे योग करना शुरू कर देंगे ...दाऊद अपनी गलती कान पकड़ कर मान लेगा और समर्पण कर देगा ..........मुशर्रफ़ नाहर वाली हवेली में रहने दरियागंज आ जायेगा शायद भारत में भी इसके दूरगामी प्रभाव होंगे .....सारे नेता घोटाले करना बंद कर देंगे .......पुलिस महकमा रिश्वत लेना बंद कर देगा .....बर्तन साफ़ करने वाली समय पर आना शुरू कर देगी ........सहवाग रन बनाना शुरू कर देगा .........राहुल राय अमिताभ बच्चन से भी बड़ी हिट फिल्मे देना शुरू कर देगा ...........ऑफिस में बॉस एम्प्लाई से पहले पंहुचेगा ......चीन तिब्बत और अरुणाचल को चुप चाप छोड़ देगा भई कमाल का है ये निंदा प्रस्ताव ......... मुझे तो इतनी सी अल्प जानकारी है इसके विषय में ....यदि कोई महानुभाव मित्र मेरे ज्ञान में वर्धन करना चाहे तो उसका स्वागत है ...
Posted on: Wed, 14 Aug 2013 12:06:54 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015